संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिला कारागार में चल रही शीतकालीन खेल महोत्सव “प्रयास” 1:0 के सफल समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दीपक कुमार (आईपीएस) , पुलिस महानिरीक्षक , (अलीगढ़ रेंज) महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया एवं इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शीतकालीन खेल महोत्सव में क्रिकेट, वालीबाल, लूडो, बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। क्रिकेट में कुल 05 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 10 लीग मैच, 02 सेमीफाइनल, 01 फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल विजेता AMITY XI के साथ जेल स्टाफ की OFFICER’S XI के साथ सद्भभावना मैच खेला गया जिसकी कप्तानी वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा की गई।आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महोदय दीपक कुमार (आईपीएस) , पुलिस महानिरीक्षक महोदय के आगमन पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव व जेलर पी.के. सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ी बंदी अपनी टीम के सदस्यों के साथ टीम की निर्धारित भेषभूषा में अपने कप्तानों के साथ टीम ध्वज सहित परेड कर आयोजन स्थल पर उपस्थित हुए। तत्पश्चात राष्ट्र गान में सभी लोगों ने भाग लिया। सिद्धदोष बंदी दानी उर्फ धर्मेन्द्र के द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत कर बंदी समुदाय की ओर से मुख्य अतिथि महोदय के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।
इस दौरान शीतकालीन खेल महोत्सव “प्रयास “1:0 के सभी विजेता ओर उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि महोदय दीपक कुमार (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक महोदय व वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा ट्राफी दी गई और मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बंदी समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय दीपक कुमार (आईपीएस) , पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में जेलों की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु जिला कारागार अलीगढ़ में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की गई।
आदरणीय महोदय के द्वारा रामचरित मानस के कई प्रसंगों का वर्णन करते हुए बंदियों को आपराधिक पृवत्ति को छोड़कर परिवार,समाज और देश की उन्नति के लिए जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा जिला कारागार अलीगढ़ को एक संस्था के रूप में सतत स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि महोदय दीपक कुमार (आईपीएस) , महानिरीक्षक महोदय के प्रति पूर्ण कृतज्ञ भाव से आभार व्यक्त किया गया एवं बंदी समुदाय से अपील की गई कारागार में रहते हुए बंदियों को स्वावलंबी बनाये जाने हेतु जो विभिन्न प्रशिक्षण के कार्यक्रम जिला कारागार अलीगढ़ में चलाए जा रहे हैं उनमें अधिक से अधिक बंदीगण प्रतिभाग करें, जिससे कि कारागार से मुक्त होने पर आप समाज के साथ तादात्म्य स्थापित कर एक अपराधमुक्त एवं गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री यादव ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि कारागार में निरुद्ध सभी प्रतिभाआओं को वह उचित पहचान और प्रदर्शन हेतु उचित मंच दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों क्रमश: दुर्योधन और दानिश द्वारा लकड़ी से बनाए गए शिवलिंग और गदा जो कि माननीय जेल मंत्री महोदय द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री महोदय को एक मुलाकात के दौरान भेंट किए गए थे का जिक्र करते हुए उनके द्वारा बंदियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का हर सम्भव अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया गया।
खेल महोत्सव प्रयास के सकुशल समापन के लिए उनके द्वारा इस आयोजन में लगे सभी बंदियों और कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया। शीतकालीन खेल महोत्सव “प्रयास” की सभी प्रतियोगितायें पूर्ण अनुशासन और रोमांच के साथ सम्पन्न हुई।