Site icon Pratap Today News

प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा ज़िला कारागार में नुक्कड़ नाटक को आयोजित किया गया

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के हितार्थ नुक्कड़ नाटक का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की (प्रिंसिपल) प्रो.फराह आज़मी,पामेला जोसफ,दीप्ति मिंज,रुबीना नाज़,रेशमा लुत्फी,प्रोग्राम में मौजूद रही ।

कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की तरफ से बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला बंदियों के लिए, नशे के दुष्ट परिणाम,जागरूक अभियान,स्वस्था के बारे मे महिला बंदियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी ।

बृजेन्द्र सिंह यादव (वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट जेल), जेलर पी.के.सिंह द्वारा उक्त प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन से प्रेजिडेंट आदिल जवाहर,एडवोकेट नदीम अंजुम,सुल्तान,परवेज़,आदि लोग मौजूद रहे ।

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version