Site icon Pratap Today News

आदर्श आई.टी.आई.पुलिस लाइन तिराहा बांदा में रोजगार मेले का आयोजन

नीरज जैन की रिपोर्ट

बांदा । आदर्श आई.टी.आई.पुलिस लाइन तिराहा बांदा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें भारत की जानी-मानी कंपनियों में कुल 132 छात्रों का चयन हुआ। आदर्श आई.टी.आई.के प्रधानाचार्य विकास अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि इस रोजगार मेले में बाँदा व अन्य जिलों के 300 छात्रों ने भाग लिया जिसमे एल- एण्ड – टी में कार्य करने हेतु आधान सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने फिटर के कुल 79 छात्रों का चयन किया व भारत वायर रोप्स लिमिटेड के लिए राजकमल इंडस्ट्रियल सर्विसेज ने फिटर व वेल्डर के कुल 53 छात्रों का चयन किया।

प्लेसमेंट हेतु महाराष्ट्र एवं लखनऊ से आए हुए कंपनियों के प्रतिनिधि राजेंद्र पाटील रमेश बी सोनवाने राकेश कुमार जी उपस्थित रहे। प्रबंधक डॉक्टर एड. प्रशांत सिंह चौहान द्वारा व कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा समस्त छात्रों को उनके जॉइनिंग लेटर प्रदान किए गए।

साथ ही प्रबंधक प्रशांत चौहान द्वारा बताया गया कि छात्रों के हित में आगे भी ऐसे ही भारत की बड़ी कंपनियों के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन करते रहेंगे व बेरोजगारों को संस्थान के माध्यम से रोजगार प्राप्त कराना शुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version