Site icon Pratap Today News

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र हुआ निधन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

भारत : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया। ये जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर साझा की है, पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा,शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन को अंतिम यात्रा पर ले जा रहे हैं। उन्होंने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया है,गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। आज यहां हीराबेन मोदी का पूरा कुंटुंब जुटा है। विधि विधान के अनुसार, बड़ा बेटा मुखाग्नि देता है।

इसी लिहाज से पीएम मोदी के बड़े भाई सोमभाई मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे सकते हैं। राज्य सरकार के कई मंत्री मौके पर मौजूद हैं । सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी गई है।फिलहाल हीराबेन मोदी की अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Exit mobile version