Site icon Pratap Today News

जिला कारागार का औचक मासिक निरीक्षण सुश्री मीनू राणा ए.डी.एम (सिटी) व कुलदीप गुनावत एस.पी. (सिटी)

संजय सोनी की रिपोर्ट

जनपद – अलीगढ़ द्वारा किया गया। इस दौरान जेलर पी.के. सिंह के साथ दोनों सम्मानित निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार का भ्रमण किया गया एवं विशेष रूप से महिला बैरक, नवागत बंदियों की बैरक और जेल चिकित्सालय व पाकशाला का वृहद निरीक्षण करते हुए बंदियों की आकस्मिक तलाशी भी ली गई । महिला बैरक में निरुद्ध बंदियों के साथ रह रहे आश्रित बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूरी जानकारी ली गई और नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए उपहार भी वितरित किए गए।

शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को विशेष रूप से हर जगह देखा । इस दौरान कारागार में संचालित शीतकालीन खेल महोत्सव “प्रयास” के अंतर्गत खेले जा रहे किक्रेट मैच में निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा बंदियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टास उछाला गया और मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान में भी बंदी समुदाय के साथ प्रतिभाग किया गया एवं बंदियों के आग्रह पर उनके साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कारागार संचालन की समस्त व्यवस्थायें सुदृढ़ पाये जाने पर निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया एवं कारागार प्रशासन की प्रशंसा की गई। जेल प्रशासन द्वारा आउटडोर गेम्स की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों के लिए रंग बिरंगी बेहतरीन पोशाकों की व्यवस्था टीम वाइज की गई थी, इंडोर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के समक्ष इन गेम्स के लिए

भी ड्रेस उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसके परिपेक्ष्य में आज़ इनडोर गेम्स की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त बंदी खिलाड़ियों को टीम वाइज ड्रेस उपलब्ध कराई गई जिससे उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। आज ही वालीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच कराया गया जिसका उद्घाटन जेलर पी.के. सिंह द्वारा किया गया। जेल में आयोजित इस खेल महोत्सव से पूरी जेल का माहौल सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत है।

Exit mobile version