Site icon Pratap Today News

हाथरस विधायक अंजुला सिंह माहौर की सदस्यता हो रद्द – पंडित केशव देव गौतम

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने भेजा राज्यपाल को पत्र भेजे गए पत्र में लिखा है कि अंजुला सिंह माहौर वर्तमान विधायक जनपद हाथरस 2022 मैं निर्वाचित हुई है इनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी है फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर हाथरस विधानसभा सदर रिजर्व सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं इसका खुलासा आरटीआई के द्वारा जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सदर हाथरस एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी हाथरस के द्वारा मिले जन सूचना अधिकार नियम 2005 के तहत आवेदन प्राप्त हुए हैं ।

और लिखा है कि तहसीलदार सदर आगरा के द्वारा भी जाति प्रमाण पत्र को अवैध करार दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी आख्या प्रस्तुत की है उसमें स्पष्ट लिखा है अंजुला माहौर की जाति प्रमाण पत्र की जांच उनके मायके से अपेक्षित है । यानी पति के नाम पर जाति प्रमाण पत्र ससुराल पक्ष से नहीं माना जाता किसी भी महिला का जाति प्रमाण पत्र उसके मायके से ही बनाया जाता है लेकिन यहां अंजुला सिंह माहौर ने अपनी जाति को छुपाकर जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाकर विधानसभा का चुनाव जीता है।

जिसकी प्रतियां संलग्न है। अंजुला सिंह माहौर वर्तमान विधायक जनपद हाथरस शहर के पत्रों की जांच करा कर इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए विधानसभा की सदस्यता को समाप्त करने की मांग की है।

Exit mobile version