Site icon Pratap Today News

शासकीय अवकाश के बावजूद भी डीएम पहुॅचे कलक्ट्रेट

कलक्ट्रेट में चल रहे जीर्णोद्वार कार्यों का किया अवलोकन

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अवकाश के बावजूद भी कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। इसे जिलाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा की कही जायेगी कि शासकीय अवकाश होने के बाद भी डीएम प्रातः कलक्ट्रेट पहुॅचे और जीर्णोद्वार एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

हमारे संवाददाता ने जब जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बडे ही सरल अंदाज में कहा कि हमारे लिये कलक्ट्रेट एक मंदिर के समान है। जिस तरह से ईश्वर की आराधना किए बिना दिन आरम्भ नहीं होता ठीक उसी प्रकार से उनका कलक्ट्रेट आए बिना मन नहीं लगता, फिर इतना महत्वर्पूण कार्य जो कलक्ट्रेट में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के लिये कर्म ही पूजा होनी चाहिए। जीवन है तो काम है और जब काम करेंगे फल तभी मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके लिये अवकाश कोई मायने नहीं रखता है।

उन्होंने सम्पूर्ण कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार एवं श्रमिकों को विकास एवं निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम के बी सिंह एवं कलक्ट्रेट नाजिर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version