Site icon Pratap Today News

साईं मेडिकल कॉलेज में 99 प्रतिशत छात्राएं फेल, छात्राओं ने अलीगढ़ दिल्ली मार्ग जाम कर काटा हंगामा

कॉलेज प्रशासन पर रिश्वत मांगने का आरोप

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत साईं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मैं उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज प्रशासन द्वारा 99% एएनएम व जीएनएम की छात्राओं को फेल कर दिया गया, वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा फेल किए जाने से आक्रोशित छात्राओं ने अलीगढ़ दिल्ली जीटी रोड को जाम कर जमकर हंगामा काटा है, छात्राओं का आरोप है कि जिन छात्राओं द्वारा रिश्वत के पैसे दिए गए थे ।

उन्हें पास किया गया है बाकी सभी छात्राओं को फेल कर दिया गया है, वही पूरे मामले को लेकर आक्रोशित छात्राओं ने 2 घंटे तक अलीगढ़ दिल्ली मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा काटा है, घटना की सूचना पर एसीएम व एएसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है।

जानकारी देते हुए छात्राओं ने कहा कि विद्यालय की 99% छात्राओं को विद्यालय प्रशासन ने फेल कर दिया है, उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी छात्र या छात्रा की फीस निर्धारित नहीं है जिससे जैसे भी सेटिंग होती है वह उसी तरीके से अपना एडमिशन करा लेते हैं, कुछ छात्राओं का आरोप है कि उनके द्वारा किसी को रिश्वत नहीं दी गई इसीलिए पिछले 3 वर्षों से उन्हें लगातार फेल किया जा रहा है।

इसी दौरान छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन छात्राओं से अक्सर बदसलूकी करता है यही कारण है कि बदसलूकी से नाराज एक छात्रा आत्महत्या के लिए मजबूर भी हो गई थी, फिलहाल छात्राओं द्वारा हंगामे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है जिसके बाद छात्राओं द्वारा जाम खुलवा दिया गया है।

जानकारी देते हुए के सीएम संजय मिश्रा ने बताया की छात्राओं द्वारा हंगामे की सूचना मिली थी जिस पर इलाका पुलिस महिला पुलिस के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि छात्राओं का आरोप है कि अधिकतर छात्राओं को फेल किया गया है, फिलहाल छात्राओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार किया गया है और उस पर जांच करवा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जो छात्राओं की मांग थी वह कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वीकार कर ली गई है और अब मामला शांतिपूर्ण है।

Exit mobile version