Site icon Pratap Today News

बिजली विभाग में तैनात जेई का फ्लैट के अंदर कमरे में पंखे पर टंगा मिला शव

मृतक जेई के साले ने विभाग के अधिकारियों पर लगाया आरोप

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर का पंखे पर फ्लैट के अंदर पंखे पर टंगा मिला शव, सुसाइड का कारण नहीं हो रहा है स्पष्ट, मथुरा का रहने वाला इंजीनियर 1 वर्ष से अपार्टमेंट में रहता था किराए पर, अलीगढ़ के जलाली कस्बा में तैनात था मृतक इंजीनियर, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेजा, क्वारसी थाना इलाके के निधिवन कॉलोनी का मामला।

मिली जानकारी के अनुसार क्वारसी थाना इलाके के निधिवन कॉलोनी अपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर सतवीर सिंह 1 वर्ष से किराए पर रहते थे, मृतक मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं और अलीगढ़ के जलाली कस्बे में बिजली घर पर जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे, मकान मालकिन ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम रोजाना की तरह ड्यूटी चले गए थे, जानकारी हुई कि सतवीर सिंह ऑफिस नहीं आए तो घर पता कराया, इसी दौरान बच्चों ने जानकारी दी कि उनका दरवाजा अंदर से बंद है, जानकारी होने पर हम लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ फ्लैट पर पहुंचे पुलिस को भी बुलाया गया, पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो सतवीर की डेड बॉडी पंखे पर टंगी हुई थी, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है, पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है, पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

मृतक इंजीनियर के साले राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे जीजाज आज बिजली विभाग की मीटिंग में गए हुए थे वहां से लौटने के बाद फांसी लगा ली है, मीटिंग में इनके साथ क्या किया है, क्या हुआ है यह किसी को नहीं पता, मुझे तो शक बिजली विभाग के अधिकारियों पर ही है, इनको बिजली विभाग के अधिकारी परेशान करते रहते थे, इसी के चलते उन्होंने सुसाइड किया है, मृतक के पास 4 बेटी हैं, मृतक इंजीनियर के बच्चे मथुरा में किराए पर रहते हैं, मेरी जब भी जीजा जी से बात हुई वह यही कहते थे कि मेरा यहां पर मन नहीं लग रहा है।

Exit mobile version