Site icon Pratap Today News

जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । शहर के प्रख्यात डायबिटीज केयर क्लीनिक के सौजन्य से जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उक्त क्लीनिक से डॉ. एस.एस. अकबर जो कि इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित फिजीशियन व डाइबेटोलाजिस्ट हैं के द्वारा कुल 138 बंदियों का गहन परीक्षण किया गया।

उक्त सभी बंदियों को उक्त क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी और भविष्य में भी नियमित अंतराल पर उनका फालोअप कर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

जेलर श्री पी.के.सिंह द्वारा उक्त चिकित्सीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. एस.एस. अकबर जी को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Exit mobile version