संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद स्तर,क्षेत्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर युवाओं के साथ मिलकर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना तय हुआ है।
शनिवार को भाजयुमो जिला अलीगढ़ ने बरहेती स्थित भाजयुमो कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अलीगढ़ इकाई द्वारा 27 दिसम्बर 2022 को क्यामपुर असदपुर में
अटल भाषण प्रतियोगिता
का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रतिभागियों को चार विषय दिए जाएंगे जिनमे से किसी एक विषय पर भाषण देना होगा।
जिसमे
प्रथम विषय रहेगा कि नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड़ गवर्नेस पर जोर देता है।
दूसरा विषय रहेगा कि भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
तीसरा विषय रहेगा कि समय की मांग मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण।
चौथा विषय नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओ को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा अटल भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा एवं उनके विचारों के समायोजन को देश स्तर पर प्रखर करने का कार्य कर रहा है । जो भविष्य में रास्ट्र के संचालन हेतु पुख्ता और मजबूत नेतृत्व तैयार करने में अहम योगदान साबित होगा उन्होंने बताया कि अटल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,दुतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को मंच से स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक सौरभ चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अटल भाषण प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष के युवा ही प्रतिभाग कर संकेंगे और सभी प्रतिभागियों में से चुने जाने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 2 जनवरी से पूर्व क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली उक्त भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा उन्होंने जानकारी दी कि तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को चुनने के लिए तीन लोगों की निर्णायक टीम मंच पर यह चुनाव करेगी जिसमे विषय की समझ और विचार की स्पष्टता के 20 अंक तथ्य व प्रस्तुतिकरण के 10 अंक वाक कौशल के 10 अंक नोबेलिटी ऑफ पॉइंटस के 10 अंक मिलेंगे जो कुल अंक 50 होंगे।
उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया कि इसी प्रकार क्षेत्रीय स्तर पर भी तीन लोगों को चुना जाएगा जिनको 8 जनवरी से पूर्व प्रदेश स्तर पर सहभागिता का अवसर प्रदान किया जाएगा जिनमे से भी तीन युवाओं को चुना जाएगा और उनको 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले वक्ताओं को सहभागिता का प्रमाणपत्र, भाजयुमो सुशासन यात्रा के लिए नामांकन, भाजयुमो उन्नत प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर, अटल डिबेटिंग क्लब की सदस्य्ता सहित अन्य कई अवसरों में से कोई एक विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धर्मवीर लोधी,जिला महामंत्री अंकित शर्मा,जिला उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक सौरभ चौधरी,जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्रपाल सिंह गुड्डू ,लतेश लोधी, मनोज ठाकुर,उदयपाल सिंह रहे।
साथ ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भाजयुमो के जिला पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के नेतृत्व में बैठक कर दायित्व वितरित कर पूर्ण भूमिका तय करी जिसमे जिला कार्यालय प्रमुख आकाश गुप्ता, जिला मंत्री रजत उपाध्याय ,विक्की चौधरी, नानक राजपूत, विनय कुमार,जिला मीडिया प्रभारी राहुल बाल्यान, जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य पंडित, कुलदीप बघेल, जिला शोध नीति प्रमुख विशाल कुमार आदि रहे।