Site icon Pratap Today News

ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसान भाइयों और बहनों को किया सम्मानित

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़ । ब्रह्माकुमारीज रघुवीर पुरी सेवाकेंद्र पर किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसान भाइयों और बहनों को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया। गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता बलवीर सिंह प्रभारी फ्रूट प्रोसेसिंग अलीगढ़ सेवानिवृत्त लेखपाल भ्राता राम गोपाल गुप्ता कृषिमित्र भ्राता देवराज सिंह सहित 22 किसान एवं लगभग 85 ग्राम वासियों ने प्रोग्राम में भाग लिया ।

भ्राता बलवीर सिंह जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि यदि किसान जैविक एवं शाश्वत योगिक खेती अपनाता है तो परिणाम स्वरुप वह अपने स्वास्थ्य एवं आमदनी में वृद्धि को प्राप्त कर सकता है सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने शाश्वत योगिक खेती का विस्तार से अर्थ समझाते हुए बताया कि यदि किसान कृषि कार्यों को परमात्म स्मृति में रहते हुए करें तो अन्नशुद्धि और मन शुद्धि दोनों कार्य एक साथ सिद्ध होते हैं जो आज की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है ।

उपस्थित किसान भाइयों मैं से कुछ किसान भाइयों ने जो इस प्रकार की खेती कर रहे हैं उससे संबंधित लाभ और अनुभव भी शेयर किए । एवं दृढ़ संकल्प किया कि हम अपने क्षेत्र मैं भी इस खेती का प्रचार प्रसार करेंगे कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी किसान भाइयों का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर बीके नीतू बहन भावना बहन कविता बहन सरस्वती बहन प्रभा माताजी बालकिशन भाई आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version