Site icon Pratap Today News

जन साहस संस्था के द्वारा फ्री स्वस्थ शिविर लगाया गया

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

आगरा । जन साहस के MRC प्रोग्राम के तहत ज़िला आगरा के लडामदा गांव मे फ्री स्वस्थ केम्प लगाया जन साहस संस्था देश के उत्तर प्रदेश व अन्य 12 राज्यों के 15 जिलों में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है संस्था के मजदूर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग मजदूर सहायता के लिए कर सकते है 18002000211 जिसमें मजदूर कॉल करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को बंधुआ मजदूरी, न्यूनतम मजदूरी, फोर्स लेबर एवं जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे मे विस्तार से बताया।जिसमे कन्या विवाह सहायता योजना , मातृत्व शिशुहित लाभ , संत रविदास योजना योजना , निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना आदि प्रमुख हैं इसके साथ ही निराश्रित पेंशन , दिव्यांग पेंशन , वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान भारत योजना , वन नेशन वन राशन कार्ड , ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

मुख्य अतिथिगण मे मथुरा से डाक्टर सुमन, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर अजय पांडे मथुरा की टीम तथा जन साहस की पूरी टीम व आगरा से डॉक्टर कल्पना श्रीवास्तव अन्य डॉक्टरो की टीम मौजूद रही इसमे लडामदा गांव प्रधान पूनम कश्यप भी मौजूद रही तथा साथ सभी ग्रामीण लोगो ने इलाज निशुल्क कराया यह कैम्प सुबह करीब 11बजे से शाम पांच बजे तक लगा जन साहस के कार्यकर्ताओ ने पुरा समय लोगो की जांच, दवा और अन्य इलाज मे दिया।

Exit mobile version