संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सिविल लाइन थाना के सामने चौधरी चरण सिंह गेस्ट हाउस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई । जिसमें स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए । राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने किसान आयोग गठन करने के लिए कहा।
प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन सुनील ठाकुर अर्जुन सिंह तोमर ने कहा की यूपी में मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री रहे किसानों,गरीबो,पिछडो एवं उपेक्षितों के मसीहा स्मृतिशेष चौधरी चरण सिंह जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके रग-रग में ईमानदारी,त्याग और किसानों के प्रति त्याग भरा पड़ा था। चूँकि वे किसान घर में जाट जाति में पैदा हुए थे इसलिए स्वभाविक तौर पर किसानों के प्रति हमदर्दी होनी ही थी।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि तत्कालीन राजनैतिक वातावरण में एकमात्र ऐसे नेता थे जो किसी उद्योगपति से चंदा नही लेते थे लिहाजा पद पर जाने के बाद उन पर किसी उद्योगपति का कोई दबाव नही रहता था और वे बिंदास किसानों के हित में कलम चलाते थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सुनील मौ मोहसिन मेवाती ने कहा कि चौधरी साहब भले ही जाट थे लेकिन उन्होंने राजनीति में पिछडो को आगे लाने का कार्य किया। प्रदेश महासचिव मुकेश वशिष्ट ने कहा आज यूपी की राजनीति में जो भी पिछड़े शीर्षस्थ पदों पर दिख रहे हैं वे सभी चौधरी चरण सिंह जी की देन हैं ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर प्रदेश महासचिव आमिर चौधरी प्रदेश महासचिव मुकेश वशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा मोहम्मद आसिफ प्रदेश सचिव आदिल अब्बासी राज कुमार चौधरी कुशल चौधरी भूपेन्द्र चौधरी सुरेंद्र चौधरी अधिवक्ता हाई कोर्ट भारतीय किसान यूनियन सुनील के आदि मौजूद रहे।