Site icon Pratap Today News

माचाड़ी-राजगढ़ सड़क मार्ग के मध्य क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

राजस्थान : माचाड़ी राजगढ़ सड़क मार्ग के मध्य केसूला धाम माचाडी की घाटी में एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि माचाडी की घाटी केसूला धाम के पास एक शव पडा हुआ हैं। सूचना मिलते ही राजगढ पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस मामले की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी घटना स्थल पर पहुंची तथा पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल की जानकारी ली।

गौतम ने संदिग्ध मामला होने पर पुलिस अधिकारियों को एफएसएल टीम बुलाकर मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। मृतका के शव को राजगढ चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। ज्ञातव्य रहे कुछ वर्षो पूर्व माचाडी की घाटी में स्थित नाई का मन्दिर के ऊपर पहाड स्थित जंगल से एक मृतक मानव कंकाल बरामद हुआ था। उसका भी आज तक पता नही चल पाया है।

Exit mobile version