Site icon Pratap Today News

महिलाओं की पहली पसंद बना गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन

नोडल अधिकारी के सी जोशी

नोडल अधिकारी के सी जोशी

लगवाने के तुरंत बाद ही प्रभावी हो जाता है अंतरा इंजेक्शन : नोडल अधिकारी

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

कासगंज । परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाने वाले अस्थायी साधन में की जनपद लगातार मांग बढ़ती जा रही है। इस वर्ष जनपद को शासन से 4,740 अंतरा इंजेक्शन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष जनपद में 3,823 अंतरा इंजेक्शन लगे हैं, जो कि कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है| जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर अस्थायी साधन जैसे पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, छाया, माला-एंन, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन आदि उपलब्ध हैं | यह जानकारी परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. केसी जोशी ने दी।

नोडल अधिकारी व एसीएमओ ने बताया कि आशाओं द्वारा लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने में खुशहाल परिवार दिवस, एचआरपी डे व अन्य कार्यक्रमों के जरिए सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर बताया जाता है, कि बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन ज़रूरी है । जिनमें अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन है। यानि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाओं को हर तीन माह में एक बार ही यह इंजेक्शन लगवाना होता है, इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। यही कारण है कि अस्थाई परिवार नियोजन के साधनों में अंतरा महिलाओं की पहली पसंद बन गया है ।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवाने के बाद 5 या 10 मिनट तक अस्पताल में ही रुकें, इंजेक्शन लगे हुई जगह को रगड़े नहीं, दूसरा इंजेक्शन लगवाने के लिए कार्ड पर दी हुई तारीख़ पर ही अस्पताल पर आकर इंजेक्शन लगवाएं । इंजेक्शन लगने के बाद यदि महावारी में खून स्त्राव ज़्यादा या कम हो तो घबराने की ज़रूरत नहीं है, अंतरा टोल फ्री नंबर 1800.1033.044पर कॉल कर परामर्श लें, ज़्यादा परेशानी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर चिकित्सक से सम्पर्क कर परामर्श लें। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, बच्चे के जन्म के 6 सप्ताह बाद एवं गर्भपात के तुरंत बाद अंतरा इंजेक्शन लगवा सकते हैं।

कासगंज मोहल्ला खिड़िया की लाभार्थी 25 वर्षीय रजनी पिछले तीन साल से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं। वह बताती हैं कि आशा बहन जी ने अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने आशा बहन जी के साथ जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर में जाकर परिवार नियोजन काउंसलर से अंतरा इंजेक्शन के बारे में और भी जानकारी ली और अपने मन में आ रही भ्रांतियों को दूर कर अंतरा इंजेक्शन लगवाया । अब वह हर तीन माह में इंजेक्शन लगवा लेती है, इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत हुई ।

Exit mobile version