Site icon Pratap Today News

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे सिकंदरा-अलवर मार्ग पर लगा जाम

राहुल गांधी के लंच स्थल पर-देर रात तक प्रशासन से चली वार्ता

 

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

राजस्थान । माचाड़ी राहुल गांधी के अलवर आगमन से दो दिन पहले शनिवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने सिकंदरा- अलवर मार्ग स्थित थाना राजाजी के पास जाम लगा दिया। बाद में राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा भी समर्थकों के साथ पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इसके बाद किरोडी लाल मीणा ने समर्थको के साथ भारत जोड़ो यात्रा मार्ग की और कूच किया और चंदरसिंह की ढाणी स्थित राहुल गांधी के लिए बने लंच स्थल पर धरने पर बैठ गए। देर रात तक धरना जारी रहा।

इसी बीच पहुंचे जिला कलेक्टर से वार्ता का दौर शुरू हुआ। धरने पर बैठे लोग कोविड़ स्वास्थ्य सहायको को नियमित करने, शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह दस हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों का कर्ज माफ करना, तेरह जिलों को ईआरसीपी नहर परियोजना से जोड़ना सहित अनेको मांगकर रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर अलवर सिकंदरा मार्ग से जाम हटवाया। इसके बाद राज्यसभा सांसद मीणा विभिन्न मांगों को लेकर थाना राजाजी मेघा हाईवे स्थित मीणा छात्रावास के पास से लोगों के साथ पैदल कूच कर खरखड़ा चौराहा पहुंचे।

यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली, शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी में वार्ता हुई जिसमें ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर किरोडी लाल मीणा पुन: खरखड़ा बाईपास पहुंचे। यहां से सूरेर गांव के चंदर सिंह की ढाणी स्थित राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लंच स्थल पर जाकर लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। इस मौके पर भाजपा नेता विजय समर्थ लाल मीणा, सुनीता मीणा,राहुल शर्मा, एडवोकेट शिवलाल मीणा, नागराज शर्मा, राजू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version