Site icon Pratap Today News

कांग्रेस की “प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा” अलीगढ़ में 19 दिसम्बर को प्रेस वार्ता कर दी जानकारी – विवेक बंसल

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । में सोमवार को “प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा” के विषय में जानकारी देने के उद्देश से रविवार को एक “प्रैसवार्ता” हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुई I इस प्रैसवार्ता में विवेक बंसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह एड० व कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा” रात अलीगढ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी और कल दिनांक 19 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को प्रातः 9:30 बजे से घंटाघर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नगर भ्रमण पर निकलेगी I

ये यात्रा घंटा घर से प्रारंभ होकर मलखान नगर लाल डिग्गी तिराहा से अमीर निशां मार्केट के सामने गुज़रते हुए मैरिस रोड चौराहे पर पहुंचेगी और वहां से लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए किशनपुर तिराहे से मीनाक्षी पुल की ओर रामघाट रोड से मुड़ेगी जहाँ से ये यात्रा मीनाक्षी पुल क्रोस करके दुबे का पड़ाव चौराहा से आगरा रोड होते हुए सासनी गेट की ओर जाएगी I एक पत्रकार द्वारा पठान फ़िल्म के विषय में सवाल किये जाने पर विवेक बंसल ने कहा कि इस तरह दृश्य पहले भी फ़िल्मों में आते रहे हैं और मैं जहाँ तक समझता हूँ कि किसी एक दृश्य को लेकर जो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वो उनका अराजकता फैलाने वाला प्रयास है ।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के विषय में पूछे जाने पर विवेक बंसल ने कहा की भारत के प्रधानमन्त्री का पद अत्यंत ही गरिमामय है और हमारे देश के प्रधानमन्त्री के विषय पाकिस्तानी विदेश मंत्री का दिया गया अपमानजनक बयान घोर निंदनीय है देश का नागरिक होने के नाते मैं ही नहीं पूरे देश के नागरिक बिलावल भुट्टो के इस बयान की घोर निंदा करते हैं I इस प्रैसवार्ता में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन, पूर्व महानगर अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नदीम गफूर, राजेश राज जीवन, डूंगर सिंह, शाहिद खान, ज़मीर अहमद, साबिर अहमद, ठा० सोमवीर सिंह, आनंद बघेल, राजू सोल्जर, इबादत हुसैन, आदि थे ।

Exit mobile version