Site icon Pratap Today News

श्री गंगा सेवा समिति की एक अति आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से गंगा प्रदूषण मुक्त वाह स्वच्छता अभियान पर विचार किया गया

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । श्री गंगा सेवा समिति की एक अति आवश्यक बैठक सत्येंद्र कुमार जी के आवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह जी ने की संचालन संगठन मंत्री गिरिराज शर्मा जी ने किया । बैठक में मुख्य रूप से गंगा प्रदूषण मुक्त वाह स्वच्छता अभियान पर विचार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सत्येंद्र कुमार जी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनके नेतृत्व पूरे महानगर में कार्यकारणी स्थापित की जाएगी अध्यक्ष जी ने अपने विचारों में कहा स्वच्छ गंगा महासम्मेलन आयोजन किया जाएगा ।

जिसमें जिले व महानगर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता की आवश्यकता होगी सांकरा को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की जाएगी एवं हर माह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा उक्त बैठक में निम्नलिखित महानुभाव उपस्थित रहे सर्वश्री ठाकुर श्योराज सिंह सेवाराम शर्मा रामकुमार शर्मा किरन कुमार झा आरके प्रेमी गिर्राज शर्मा त्रिभुवन झा दयाशंकर शर्मा धर्मेंद्र स्वामी नीलेश उपाध्याय सत्येंद्र शर्मा आदित्य नारायणअवस्थी प्रेम दत्त शर्मा आभा वार्ष्णेय रजनी अविनाश उपाध्याय हिमांशु गौरव कौशल सूरजपाल सोनू प्रेमसुख सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version