Site icon Pratap Today News

मथुरा के समस्त पहलवान अपने आराध्य हनुमान जी महाराज की सेवा करते हुए नियम व संयम में रहकर कुश्ती का अभ्यास करें युवा पहलवान-राष्ट्रीय संत श्री इंद्रदेव जी महाराज

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र मथुरा के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय संत श्री इंद्रदेव जी महाराज जी का खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप महाराज जी को पटुका , माला , व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और उनका आश्रीवाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्री इंद्रदेव महाराज जी ने कहा की कुश्ती बृज की प्राचीन कला है एक पहलवान को श्री हनुमान जी महाराज को अपना आराध्य मानकर सेवा करते हुए ।

नियम व संयम में रहकर पहलवानी का अभ्यास करना चाहिए जिससे उसे बल बुद्धि प्राप्त हो सके ओर वो पहलवानी के क्षेत्र में मथुरा जनपद का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर सके इस मौके पर उम्मेद ख़लीपा , लक्ष्य पहलवान, जयभगवान पहलवान , विष्णु पहलवान, अंकित पहलावन, अंश पहलवान, प्रणव पहलवान , पूण्य पहलवान जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रिय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।

Exit mobile version