Site icon Pratap Today News

अलवर के बाद राजगढ मे भी बेरोजगार युवाओ के लिए नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था शुरू करा दी है – बन्नाराम मीना

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान ) : अलवर जिले के सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन और एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बन्नाराम मीना के द्वारा बेरोजगार युवाओ के हित को ध्यान मे रखते हुए एक बहुत ही अच्छी सकारात्मक सोच के साथ अनूठी पहल शुरू की है। जिसमे अलवर जिला मुख्यालय पर मालवीय नगर मे सर्वसमाज के बेरोजगार युवाओ के लिए नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था कर रखी है। और अब इसी तरह से राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर भी बेरोजगार युवाओ के लिए नि:शुल्क कम्पीटीशन कोचिंग शुरू कर दी गई है। इस जनहित कार्य से बेरोजगार युवाओ के हजारो रूपयो की बचत होगी और विद्यार्थी नि:शुल्क कोचिंग कर सकेंगे।

बन्नाराम मीना ने यह कदम इस सौच को ध्यान मे रखते हुए उठाया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । मीना ने मिडिया को बताया कि यदि कोई गरीब बेरोजगार युवा हमारी इन कोचिंगो मे तैयारी करते हुए नौकरी लग जाता है। उनका परिवार भी बहुत प्रसन्न होगा और हम भी उस समय बहुत प्रसन्नता महसूस करेंगे क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा मानी गई है। बन्नाराम मीना इस तरह के आमजन के हित के काम करता ही रहता है। चाहे कम्पीटीशन परीक्षा देने आने वालो के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था हो या अन्य कोई।

बन्नाराम मीना सर्वसमाज के लोगो से मिलनसार रखते हुए सभी के सुख दुख मे सभी के पास आता जाता रहता है। और किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति के उपर कोई विकट समस्या आ जाती है तो बन्नाराम मीना अपनी स्वेच्छापूर्वक अपनी श्रदानुसार आर्थिक सहयोग देकर मदद भी करता रहता है। तथा शैक्षणिक संस्थान व गौ-शालाओ मे भी बन्नाराम मीना खूब दान करता ही रहता है। एवं मीना सर्वसमाज के धार्मिक आयोजनो मे भी जाकर खूब आर्थिक सहयोग भी देता ही रहता है। कोरोना काल के समय मे भी बन्नाराम ने आमजन की तन मन और धन से खूब सेवा की थी और साथ ही राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पताल , पुलिस थाना व कोरोना योद्धा सभी पत्रकार बन्धुओ को भी खूब सम्मानित किया था।मिडिया को यह सारी जानकारी बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।

Exit mobile version