Site icon Pratap Today News

जिला अस्पताल सहित चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन

परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने वाली महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर । जनपद के जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहासू, स्याना, खुर्जा में शुक्रवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 79 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी अपनाई। नसबंदी के लिए 98 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। 22 महिलाओं को अलग-अलग कारणों से सेवा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। सभी महिलाओं को नसबंदी के बाद एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया। नसबंदी अपनाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया- “छोटा परिवार सुख का आधार” की अवधारणा पर जनपद की सीएचसी पहासू, स्याना सहित खुर्जा में शिविर लगाकर महिला नसबंदी की गई। वहीं जिला अस्पताल में भी नौ महिलाओं की नसबंदी हुई। सीएमओ कहा – खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। यदि आप चाहते हैं बच्चे का उज्ज्वल भविष्य हो और वह पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे, तो यह तभी संभव हो सकता है, जब उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। जनपद के नव दंपति से उन्होंने परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाने की अपील की है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुनील कुमार ने कहा- जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक परिवार नियोजन की सेवा उपलब्ध है। एएनएम और आशा कार्यकर्ता दंपति को परिवार नियोजन के लिए लगातार जागरूक कर रही हैं। इस समय विभाग के पास स्थाई के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इसलिए अपनी पसंद के साधन चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

पहासू सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में 41 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी को अपनाया है। बीते दिनों एक पुरुष ने भी स्वेच्छा से नसबंदी पर भरोसा जताया। महिला नसबंदी शिविर में अश्वनी कुमार, बीपीएम अनिल कुमार, सर्वेंद्र कुमार, लाखन सिंह, आशा कार्यकर्ताओं को विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version