Site icon Pratap Today News

नेता जी का सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग ‘यार मेरा तितलियां वर्गा…’ पर जबरदस्त डांस देकर कहेंगे वाह भाई वाह

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

सोशल मीडिया तमाम डांस वीडियोज से भरा पड़ा है। बीते दिनों एक पाकिस्तानी युवती का डांस क्लिप वायरल हुआ था। उसने लता मंगेशकर के हिट सॉन्ग ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ पर अपनी अदाओं से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन भैया… अब इंस्टाग्राम की दुनिया में ही एक ऐसे अंकल मिले हैं, जिन्होंने सुपरहिट गीत ‘यार मेरा तितलियां वर्गा…’ पर इतना जबरदस्त डांस किया है ना, कि वह देखकर पब्लिक असली गाने की कॉरियोग्राफी भूल सकती है! यकीन नहीं होता, तो एक बार… बस एक बार इन अंकल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को गौर से देख लीजिए। सही कह रहे हैं- आपका वीकेंड बन जाएगा।

यह वायरल वीडियो शादी या फिर किसी कार्यक्रम का है, जिसमें एक नेता जी सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग ‘यार मेरा तितलियां वर्गा…’ पर जबरदस्त डांस परफोर्मेंस दे रहे हैं। वह ‘जानी’ द्वारा लिखे इस गीत की हर लाइन को अपने अंदाज से पेश करते हैं, जिसे देखकर लोग जोश में चिल्लाने लगते हैं। क्योंकि भैया… गानों के बोल और म्यूजिक के साथ उनके स्टेप्स की टाइमिंग इतनी सटीक बैठती है कि परफोर्मेंस का रस लोगों के दिलों में उतर जाता है। बता दें, ‘यार मेरा तितलियां वर्गा…’ सॉन्ग जानी ने लिखा है, जिसे अफसाना खान ने गाया है। यकीनन, आपने इस गीत को लूप पर तो सुना ही होगा।

                              ‘तितलियां वर्गा..’ पर ऐसा डांस अबतक नहीं देखा’

अंकल के इस अद्भुत डांस परफोर्मेंस को इंस्टाग्राम यूजर संदीप कुमार (sk2410722) ने 10 दिसंबर को पोस्ट किया था। खबर लिखे जाने तक इस इंस्टाग्राम रील को 45 लाख व्यूज, साढ़े तीन लाख लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने लिखा कि अंकल ने इस उम्र में भी महफिल लूट ली। कुछ यूजर्स बोले कि ‘तितलियां वर्गा..’ पर ऐसा डांस अबतक नहीं देखा था। और हां, कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि काश उनका कोई दोस्त इसी तरह से उनकी शादी में भी नाचे। तो भैया… आपने अंकल का डांस देखा कि नहीं ? अगर देख लिया है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं कि मजा आया या नहीं।

Exit mobile version