नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(अलवर):- अलवर जिले के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सर्दी को ध्यान मे रखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच की तरफ से रैन बसेरा चालू कर दिया है। जिसमे कोई भी ब्यक्ति रात को रूक सकता है। वो भी पूरी तरह से फ्री मे ही तथा उसे रहने व खाने की व्यवस्था भी पूरी तरह से नि:शुल्क ही है।
और रैन बसेरा मे सर्दी से बचाव के लिए बिस्तरो की व्यवस्था ग्राम पंचायत रैणी की तरफ से करा रखी है। रैणी कस्बे मे रैन बसेरा चालू होने से कोई भी ब्यक्ति अब रात मे रूककर अपनी रात सुगम तरीके से बिता सकता है। क्योंकि रैन बसेरा मे खाने,रहने और बिस्तरो की नि:शुल्क सेवा है।
इसलिए किसी भी ब्यक्ति को रैन बसेरा मे रहने पर अब किसी भी तरह की कठिनाईयों का सामना नही करना पडेगा। मिडियाकर्मी नागपाल शर्मा व महेश चन्द मीना को यह सारी जानकारी रैणी सरपंच प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत के द्वारा दी गई है।