Site icon Pratap Today News

अलीगढ़: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजिका शालिनी अली ने मीटिंग को संबोधित किया

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मीटिंग सलमा मंजिल, नगला पटवारी, अलीगढ़ में संपन्न हुई जिसमें शालिनी अली जी राष्ट्रीय संयोजिका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मीटिंग को संबोधित किया। सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ब्रज प्रांत संयोजक इमरान खान, ब्रज प्रांत कार्यकर्ता वसीम अहमद, शहरोज असगर,अलीगढ़ मंडल संयोजक गुलफाम कुरैशी व सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्र मंच के अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शालिनी अली जी का स्वागत किया।इस मौके पर शालिनी अली जी ने वहा पर मौजूद लोगो को बताया के हम सब लोगो को अच्छे काम करने चाहिए और कट्टर विचार धारा से बाहर आना चाहिए।

कुछ लोग इस विचार धारा के जरिए धर्म में मतभेद करना चाहते है जब की कोई भी धर्म हम को गलत रास्ते की तरफ नही ले जाता। हम हिंदू और मुस्लिम सब एक है, हमे अपने यहां की महिलाओं और बच्चियों को उच्च शिक्षा की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहिए। उन्होंने सुलह केंद्र पर जोर देते हुए कहा, इस केंद्र के जरिए हम बहुत से काम कर सकते है।

हमे आपसी झगड़ो और विवादो को सुलह केंद्र द्वारा हल करना चाहिए। उन्होंने सलमा मंजिल नगला पटवारी अलीगढ़ पर सुलह केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली खान , रजनी रावत प्रदेश अध्यक्ष कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन भी मौजूद रही। इसी कड़ी में सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से साबिर अली, पुष्पेंद्र, जोगिंदर, सुभाष आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version