Site icon Pratap Today News

किसी भी अंजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि न साझा करें

खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में साइबर सेल अलीगढ टीम द्वारा RAF (RAPID ACTION FORCE) 104 बटालियन रामघाट रोड अलीगढ में RAF के उच्चाधिकारीगण की उपस्थिति में साइबर जागरुकता सेमिनार आयोजित की गई, जिसमें RAF के जवानो को वर्तमान समय मे होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो जैसे साइबर बुलिंग, लोन एप के माध्यम से फोन का एक्सिस लेकर पैसे माँगना,परिचित बनकर रुपये खाते में डलवाने का बहाना बनाकर ठगी करना,

लोटरी व उपहार का लालच देकर ठगी करना, मोबाइल फोन सिम को अपडेट करने के बहाने से बैक खाते व अन्य की जानकारी लेकर ठगी करना, गूगल पर कस्टूमरकेयर का नम्बर सर्च कर बात करने पर ठगी होना, फेसबुक व व्हाटसएप पर दोस्ती कर तथा विडियो काल के द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, ओ0एल0एक्स तथा फेसबुक पर सामान बेचने व खरीदने के बहाने से ठगी करना जैसे साइबर अपराधो के बारे मे जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचने के तरीके जैसे किसी भी अन्जान नम्बर से परिचित बनकर आने वाली फोनकाल को पहले अपने फोन से उक्त परिचित के नम्बर पर बात कर लेने से इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता है तथा अपने मोबाइल फोन सिम को कभी भी आनलाईन अपडेट करवाने वाली फोनकाल से बचे।

यदि कभी भी आपको किसी कम्पनी का कस्टुमर केयर नम्बर की आवश्यकता होती है तो सदैव उस कम्पनी की अपनी वास्तविक मेल साईट पर ही जाकर फोन काल नम्बर प्राप्त करें। इस प्रकार वर्तमान समय मे होने वाली साइबर अपराध की घटनाओ से बचा जा सकता है। यदि साइबर अपराध की घटना हो जाती है तो इसकी सूचना तुरन्त साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर करे तथा इसकी शिकायत साइबर क्राईम पुलिस पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर करने के बारे मे भी बताया गया।

Exit mobile version