संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ की जनपदीय इकाई एवं ब्लाक इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में परिषदीय शिक्षकों के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश निरस्त कर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांगपत्र जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपा।
जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश लगातार शिक्षक समाज के हित में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष उठाता रहा है। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनने पर उनके कार्यालय द्वारा दिनाँक 21 अप्रैल 2022 को तथा बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2022 को शिक्षकों को 100 दिन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने संबंधी ट्वीट किया गया था।
किंतु शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जानबूझकर अवहेलना कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के निर्देश के सात माह बाद बीमा कंपनियों के एजेंट बन शिक्षकों को सशुल्क स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी दिलवाने के प्रयास में हैं। इसी क्रम में सचिव, उoप्रo बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश पत्रांक बे0शि0प0/27624-777/2022-23 दिनाँक 07-12-2022 को जारी किया गया है। इससे प्रदेश के समस्त शिक्षक आक्रोशित है और अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के सशुल्क चिकित्सा बीमा के आदेश को निरस्त कर परिषदीय शिक्षकों के सम्मान व हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 16 दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को समस्त जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। जिससे इस कैशलेस सुविधा को निरस्त कर मांग के अनुसार शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा दी जाए अन्यथा की स्थिति में समस्त शिक्षक समाज इसका बहिष्कार करेगा ।
और इसे स्वीकार नहीं करेगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता जिला संगठन मंत्री बृजपाल सिंह जिला संयुक्त महामंत्री उपेंद्र बघेल जिला मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह उपाध्यक्ष संदीप सिंह राजकुमार सिंह मनोज जी आदित्य डॉक्टर निदा खान शिव कुमार मनोज बासनी उमेश कुमार वर्मा पुष्पेंद्र यादव रूपकिशोर अशोक कुमार शर्मा राम कुमार सिंह हेमंत चौधरी चतुर्भुज चौहान माहे जरा नीतिका बासनी वर्षा सक्सैना अंचल चौधरी सोने का चौधरी सुमित कुमार सिंह शीतल गांधार सुनीता चौधरी सहित तमाम ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी ज्ञापन में सम्मिलित रहे।