Site icon Pratap Today News

12 वर्षों से वांछित चल रहे वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे वांछित इसी क्रम में थाना इगलास पुलिस टीम ने बारह बर्षों से वांछित चल रहे वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है आपको जानकारी देते चलें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी

इगलास के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पुलिस टीम के उपनिरीक्षक शीलेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल पुष्पेंद्र द्वारा वारन्टी हरिकेश पुत्र शकोला उर्फ चकोला निवासी राजोर थाना मामचारी जनपद करौली राजस्थान सम्बन्धित वाद सं0 1784/2010 धारा 279/338/427/304ए भादवि0 थाना इगलास अलीगढ को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया यह अभियुक्त पिछले 12 वर्षो से माननीय न्यायालय में हाजिर नही हो रहा था जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू, धारा 82 सीआरपीसी व धारा 83 सीआरपीसी के आदेश जारी किये जा चुके थे ।

Exit mobile version