Site icon Pratap Today News

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो व अन्य आपराधिक केस में करें त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही-आई0जी0

 

राहुल ठाकुर की रिपोर्ट

 

मेरठ । आयुक्त सभागार मंे आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त मंडलीय जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो, ड्रग माफिया हो, खनन माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स वेरीफिकेशन, प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये जाने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पूर्व में की गयी बैठक की अनुपालन आख्या जनपदवार प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एवं अन्य किसी आपराधिक केस में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही लगातार की जाती रहें। उन्होने कहा कि वास्तविक भूमाफिया को चिन्हित कर कडी कार्यवाही अमल में लायी जायें तथा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुये उसको संरक्षित किया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version