Site icon Pratap Today News

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

राहुल ठाकुर की रिपोर्ट

 

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन में विश्वविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के द्वारा करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन, शहीद बाबा दीप सिंह गृह विज्ञान विभाग और शिक्षा विभाग आदि के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भागीदारी की।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने काउंसलिंग सत्र के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। मुख्य वक्ता कपिल गोहरी, फ्रीलांसर इंडिया फैशन वर्ल्ड रहे। उन्होंने कहा कि इस बात को स्वीकार करने में कोई संदेह नही है कि आपका व्यक्तित्व ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है जो आपको सफलता की ऊंचाईयों तक ले जा सकती है।

विश्वविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के मेंबर इंचार्ज व डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स एवं डायरेक्टर प्रो. डा.आर.के.घई ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों में करियर एवं सर्वागीण विकास में व्यक्तित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का यही प्रयास है कि विद्यार्थियों का उचित मार्ग दर्शन हो सके, ताकि सफल भविष्य निर्माण में सहयोग मिले।

उन्होंने आशा जताई कि करियर परामर्श प्रकोष्ठ में नये प्रगतिशील विचार एवं प्रोत्साहन अभ्यर्थियों के लिए करियर में सफलता का आधार बनेंगे । फाईन आर्ट कॉलेज के डीन डा. पिंटू मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डा. सोनल भारद्वाज ने किया।

Exit mobile version