Site icon Pratap Today News

6 दिसंबर को काला दिवस मनाने वाले एएमयू छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने वाले एएमयू छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने धर्म समाज महाविद्यालय में जमकर किया प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा है, हिंदूवादी संगठन एसपी सिटी ऑफिस का करना चाह रहे थे घेराव, पुलिस ने काला दिवस मनाने वाले एएमयू छात्रों की गिरफ्तारी के लिए हिंदू वादियों को 5 दिन का दिया आश्वासन, गांधी पार्क थाना इलाके का मामला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में दर्जनों की तादाद में छात्र इकट्ठा होकर आर्ट फैकल्टी से लेकर बावे सैयद गेट प्रदर्शन किया था, प्रदर्शन के दौरान 6 दिसंबर को एएमयू छात्रों ने काला दिवस के रूप में मनाया था, इस दौरान छात्रों ने बीजेपी सरकार पर भी जुबानी हमला बोला था, इस दौरान एएमयू कैंपस के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा था, एएमयू छात्रों द्वारा 6 दिसंबर को काला दिवस के रुप में मनाए जाने पर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया है, 2 दिन पहले हिंदूवादी संगठनों ने धर्म समाज महाविद्यालय में महापंचायत का आयोजन किया था जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने एएमयू के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, हिंदूवादी संगठनों की मांग थी कि काला दिवस मनाने वाले एएमयू छात्रों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर 2 दिन पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने एसपी सिटी ऑफिस का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था, इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता और छात्र नेता धर्म समाज महाविद्यालय में पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे, इस दौरान हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं की मांग थी कि तत्काल एएमयू के छात्रों की गिरफ्तारी की जाए, गिरफ्तारी ना होने पर हम लोग एएमयू में कुच कर शौर्य दिवस मनाएंगे, इस दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा है, हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता सौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के आला अधिकारियों ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि 5 दिन में काला दिवस मनाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र गिरफ्तार हो जाएंगे, छात्र नेता अमित गोस्वामी ने कहा है कि गिरफ्तारी नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, गांधी पार्क थाना इलाके के धर्म समाज कॉलेज में किया गया।

Exit mobile version