समस्या समाधान को अड़े समाधान ना होने तक चक्का जाम का निर्णय बापिस नहीं लिया जाएगा
संजय सोनी की रिपोर्ट
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कल की महापंचायत में हुए । तय कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 13.12.2022 को जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक सिंह जी के साथ बैठक की गई जिसमें लगभग सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई कई विभागीय अधिकारियों को एडीएम प्रशासन ने किसान नेताओं के सामने अपने कार्यालय में बुलाकर समस्याओं का तत्काल समाधान कराने को कड़ाई से निर्देश दिए एवं ज्ञापन में कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर भी तत्काल कार्रवाई कराने के निर्देश दिए तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ऑफिस में बुलाया और आवश्यक निर्देश दिए एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर आवागढ़ से मुस्तफाबाद रोड एवं एटा से सिडपुरा मार्ग के तत्काल गड्ढा भरवाने का निर्देश दिया जिस पर एक महीने के अंदर कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।
गया एवं तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तत्काल कार्रवाई कराने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए एवं प्राइवेट कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने को किसान नेताओं से कहा गया । एवं किसान मजदूरों द्वारा व्यक्तिगत दिए गए प्रार्थना पत्रों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों से प्रमाणित कराकर सभी प्रार्थना पत्रों में अंकित समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया । तथा मांग पत्र में अंकित स्थानीय मुद्दों का भी निराकरण अतिशीघ्र एक सप्ताह के अंदर कराने का आश्वासन दिया उपस्थित किसान नेताओं से महापंचायत में प्रस्तावित चक्का जाम को वापस लेने का आग्रह किया गया ।
जिस पर किसान नेता एकमत होकर अड़ गए कि जब तक धरातल पर समस्याओं का समाधान नहीं होगा चक्का जाम वापस नहीं लिया। जाएगा इसी क्रम में फिर एक सहमति बनी कि 01 सप्ताह बाद 20 तारीख को पुनः किसान नेता एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में बैठक आयोजित कर धरातल पर की जा रही समस्याओं के समाधान के संबंध में वार्ता कर निदान की पूरी प्रमाणित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी लगभग 03 घंटे तक चली सकारात्मक वार्ता के बाद अगली 20 दिसंबर बैठक पुनः आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव अरविंद शाक्य, जिला अध्यक्ष पिंकी भैया, युवा जिला प्रभारी दुर्गेश कुमार, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा प्रवेंद्र कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।