Site icon Pratap Today News

मंदिर निर्माण को लेकर झरना धाम विकास समिति की एक बैठक ब्राह्मण धर्मशाला राजगढ़ में आयोजित की गई

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान) :-राजगढ़ झरना धाम विकास समिति व मंदिर नि र्माण समति की संयुक्त बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में विकास समिति अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर की अध्क्षयता में आयोजित की गई। माचाडी मार्ग स्थित पर्यटक स्थल झरना धाम पर निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव मंदिर निर्माण से सम्बंधित हुए प्रारम्भिक कार्यो की समीक्षा की गई। आर्किटेक्ट व सर्वेयरों की रिपोर्ट आ चुकी है।

मंदिर का थ्री डी नक्शा बनकर तैयार हो चुका है।मंदिर निर्माण हेतु दानदाताओं के द्वारा की गयी स्वैच्छिक घोषणाओं के अनुसार आगामी तीन दिवस में, मंदिर निर्माण हेतु सहयोग निधि देने का निर्णय लिया गया। झरना धाम विकास समिति महासचिव पंडित नरेंद्र अवस्थी ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि मंदिर निर्माण हेतु राजगढ़ के सम्पूर्ण परिक्षेत्र के सर्व समाज से सहयोग लेने के लिए घर घर जाकर सहयोग निधि लेने पर आम सहमति बनी।

सभा में बसन्त गुप्ता, पंडित नरेंद्र अवस्थी, नंद लाल बैरवा, बाल किशन शर्मा , नागराज शर्मा, शम्भू दयाल शर्मा, सुरेश पटेल,राकेश कुमार शर्मा, पिंकी सैनी छपरा,रवि नरुका, दिनेश शास्त्री, मदनलाल शर्मा, लोकेश उपाध्याय, अमरसिंह सोनी, प्रभुदायाल सैनी,मुकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version