Site icon Pratap Today News

12 वर्षीय नन्दिनी की हार्ट सर्जरी कराकर हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने सकुशल भेजा घर – डॉ सुनील कुमार

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने एक 12 वर्षीय बच्ची जिसका नाम नंदनी जौनपुर निवासी है। उसका परिवार अपनी बेटी के दिल के ईलाज हेतु अलीगढ मेडिकल कॉलेज में 2 माह पहले आये थे। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार उसी समय परिवार ने आपकी संस्था से मदद की गुहार लगाई थी। टीम तत्काल प्रभाव से वहाँ पहुँची तो देखा कि परिवार के पास वाकई कुछ भी नहीं था। नंदनी की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी। 8 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। परिवार अपने आप को काफी लाचार महसूस कर रहा था।

संस्था इस पूरे दो माह के समय में नंदनी और उसके पूरे परिवार को हर संभव मदद देने की कोशिश करती रही। मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ से प्रो०आज़म हसीन, डॉ०स्माईल रब्बानी, डॉ०शाद अकबरी, डॉ.साबिर अली खान, डॉ सैफ व पूरे स्टाफ का सहयोग रहा। संस्था की कोशिश खुशियों के रंग लाई।

संस्था सभी के आशीर्वाद और सहयोग से नंदनी को अपने घर जौनपुर सकुशलता पूर्वक भेज रही है। तरुण चड्डा ज़ी का सहयोग, आप सभी का साथ और आशीर्वाद भी संस्था को मिला । संस्था चड्डा ज़ी का और सभी प्रभुजनों का कोटि कोटि आभार व्यक्त करती है । परिवार ने भावुक होकर संस्था को साधुवाद दिया है। हैंड्स फ़ॉर हैल्प उपस्थित सदस्य :- सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),डॉ०डी के वर्मा, डॉ एस के गौड़, तरुण कुमार चड्डा, मिंकू गर्ग,दीपक खन्ना,विशाल भारती आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version