Site icon Pratap Today News

ऋण वितरण मेगा कैम्प का आयोजन

– लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर । जनपद के कस्बा छतारी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा छतारी में शुक्रवार को ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का शुभारंभ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएल नायक, शाखा प्रबंधक शम्भू दयाल, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से ऋण वितरण के प्रणाम पत्र बांटे हैं।

ऋण वितरण मेगा कैंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएल नायक ने कहा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जरूरतमंद लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, रोजगार के लिए सहित व्यापारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण दिया जा रहा है। जहां लाभार्थी कम ब्याज पर बैंक की तरफ से ऋण लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय बैंक उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं रूबरू कराया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर नीरज अग्रवाल मंडी, राजू बालाजी, भुवनेश कुमार, मुकेश कुमार, आकाश गर्ग अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version