Site icon Pratap Today News

वार्ष्णेय समाज ने भाजपा से चौधरी अलका गुप्ता को मेयर की टिकट देने की मांग की

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । वार्ष्णेय समाज भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ही कट्टर समर्थक रहा है , वार्ष्णेय समाज ने जब-जब पूर्ण मनोयोग के साथ जिसका समर्थन किया तब तब भारतीय जनता पार्टी ने अलीगढ़ में विजय श्री को प्राप्त किया । स्वर्गीय के के नवमान हों या संजीव राजा या मुक्ता राजा सभी वार्ष्णेय समाज के पूर्ण समर्थन से विधायक का चुनाव लड़े और जीते । आशुतोष वार्ष्णेय एवम श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय भी वार्ष्णेय समाज के समर्थन से ही पूर्व में महापौर रह चुके हैं । इस बार नगर निगम चुनाव में मेयर की सीट ओबीसी महिला के खाते में जा रही है ,उसको देखते हुए वार्ष्णेय समाज ने चौधरी अलका गुप्ता को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है ।

इस संबंध में अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के अध्यक्ष इंजी सुशील वार्ष्णेय ने कहा है कि चौधरी अलका गुप्ता मेयर पद की ताकतवर उम्मीदवार होने के साथ-साथ एक अच्छी मेयर भी सिद्ध होंगी । सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास _ का भाजपा का लक्ष्य लेकर चल रही स्वच्छ छवि वाली चौधरी अलका गुप्ता इस समय नगर निगम में पार्षद हैं । वार्ड ही नहीं पूरा अलीगढ़ उनकी कार्यप्रणाली से खुश है , जो भी उनके पास पहुंचता है अलका गुप्ता ने उनका कार्य पूर्ण मनोयोग से कराया है । चौधरी अलका गुप्ता भाजपा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी हैं ।

भाजपा अगर अलका गुप्ता को मेयर का टिकट देती है , तो समाज के साथ अन्य सभी समाज भी अलका गुप्ता को समर्थन देने की संभावना रहेगी । नगर निगम के पार्षद होने के कारण नगर निगम में क्या-क्या चल रहा है , क्या-क्या कमियां हैं और उनका निस्तारण कैसे करना है , यह सभी बातें अलका गुप्ता बखूबी समझती है । अलका गुप्ता इस क्षेत्र में काफी अनुभवी हैं । अलीगढ़ के लिए भाजपा से चौधरी अलका गुप्ता को टिकिट मिलने पर वार्ष्णेय समाज का पूर्ण समर्थन अलका गुप्ता को रहेगा ।

अखिल भारतीय महासभा के महामंत्री योगेश गुप्ता एल आई सी ने कहा है कि भाजपा में अलका गुप्ता बहुत ही अनुभवी कार्यकर्ता हैं कर्मठ होने के साथ साथ कार्यकर्ताओं के मध्य की होने के कारण कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है । वार्ष्णेय समाज के संगठन चौधरी अलका गुप्ता को जिताने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वार्ष्णेय समाज के सभी संगठनों ने और वार्ष्णेय युवा संगठन ने अलका गुप्ता का पूर्ण समर्थन किया है।

इस संबंध में वार्ष्णेय समाज के अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के पूर्व अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय , वार्ष्णेय समाज के वरिष्ठ समाज सेवी राजाराम मित्र , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , इंद्रकुमार तेल वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , सुनील कुमार बंबई वाले , डा चंद्र शेखर ऋषि , बृजेश कंटक , अमित शेखर सर्राफ , अनुपम सज्जू , प्रवेश गुप्ता आदि ने भी अलका गुप्ता के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की है ।

Exit mobile version