Site icon Pratap Today News

रात्रि को दो बोलेरो गाड़ी की आमने सामने टक्कर में करीबन 10 लोग घायल

घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया

 

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

(राजस्थान) :- अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के अलवर करोली 921 हाईवे पर गुरुवार रात्रि को दो बोलेरो में आमने सामने टक्कर से करीबन 10 लोग हुए घायल घायलों को 108 एंबुलेंस के देवेंद्र और हरीश सैनी की मदद से राजगढ़ के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया सामुदायिक चिकित्सालय से गंभीर घायल दीपक (12) वर्ष पुत्र राजेंद्र मीणा ग्राम निठारी लक्ष्मणगढ़ और अदलपुर निवासी रवि (27) वर्ष उर्फ सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोलेरो वाहन में सवार निठारी लक्ष्मणगढ़ से रैणी क्षेत्र के ईशवाना गांव शादी में जा रहे थे दूसरे बोलेरो वाहन में करीब आधा दर्जन लोग ऊमरेण मालाखेड़ा से मंडावर महुआ शादी समारोह में जा रहे थे अचानक नयागांव के पास दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई इनमें बबलू, गिर्राज,अजय,सुरेश सहित अन्य लोग घायल हो गए इनको प्राथमिक उपचार के लिए राजगढ़ के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Exit mobile version