Site icon Pratap Today News

आरटीओ ऑफिस के लापरवाह अधिकारियों के कारण युवक का ड्राइविंग लाइसेंस में नहीं हो पा रहा हैं नाम परिवर्तन

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा । वेद प्रकाश पुत्र शसपाल अपने लाइसेंस में नाम करेक्शन कराने के लिए काट रहा है आईटीओ के चक्कर लेकिन नहीं हो पा रही है । सुनवाई आईटीओ नीतू शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवक ने बताया जब मैंने अपना लाइसेंस 2007 में बनवाया था तो उसमें राशन कार्ड में मेरे पिताजी का नाम शशपाल था लेकिन मेरी 8 की मार्कशीट में मेरे पिताजी का नाम शशिपाल था ।

जैसे ही मेरे को पता चला कि मेरे लाइसेंस और मेरी मार्कशीट में मेरे पिता का नाम अलग-अलग है तो मैंने 2010 में वह नाम सही करा लिया था युवक ने बताया कि एआईटीओ साहब ने भी आदेश कर दिया है । की मार्कशीट के अकॉर्डिंग नाम सही कर दिया जाए फिर भी आईटीओ नीतू शर्मा अपनी मनमानी करते हुए मुझे परेशान कर रही हैं ।

यह मेरी नौकरी का सवाल है लेकिन आईटीओ ऑफिस में इस प्रकार के पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं कुछ समय पहले बाबू देवेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन आला अधिकारियों पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ा कुछ समय तक देवेंद्र शर्मा को ऑफिस से हटा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही दोबारा ऑफिस में रख लिया। देखते हैं आईटीओ ऑफिस में आखिर कब तक चलेगी अधिकारियों की तानाशाही।

Exit mobile version