विकास कुमार की रिपोर्ट
पंजाब । सोशल मीडिया के युग में कब किससे कहां प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प और कुछ हटके लव स्टोरी पंजाब से सामने आई है। जहां एक मां ने सारे रिस्ते-नातों को पीछे छोड़कर अपनी सगी बेटी के जेठ से प्यार हो गया और उससे शादी कर ली। अब रिस्ते में मां-बेटी देवरानी-जेठानी कहलाने लगी। वहीं इसी रिस्ते में बड़ा भाई छोटे भाई का ससुर बन गया है।
दरअसल, ये रोचक मामला पंजाब के पठानकोट का है, जो पिछले महीने सामने आया था। जहां 37 साल की महिला को अपने दामाद के बड़े भाई यानि अपने से 15 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। वह धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। वह दोनों पति-पत्नी की तरह जिंदगी भर साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था उन्होंने पिछले महीने 2 अक्टूबर के दिन सारे रिश्ते-नातों की परंपरा को तोड़ते हुए एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली।
मामले का खुलासा सोमवार को पठानकोट में हुआ है। जब दोनों शादी करके एक-दूसर के साथ रहने लगे तो महिला के परजनों ने यह रिस्ता नामजूंर कर दिया। बस इसी वजह से युवती अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए जिला कोर्ट में जज के पास पहुंची थी।
6 महीने पहले महिला की 19 साल की बेटी ने गुरुदासपुर के 21 से युवक के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर परिवार वालों से प्रोटेक्शन हासिल किया था। इसी बीच 37 वर्षीय मां का दिल बेटी के 22 वर्षीय जेठ पर आ गया। फिर बेटी का जेठ आए-दिन बहाना बनाकर महिला से मिलने आ गए।