Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ .भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को शहर भर में कार्यक्रम कर मनाया

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनाया । जिसमें धर्म समाज महाविद्यालय में सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट, महावीर नगर इकाई, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज माहेश्वरी इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी, विष्णुपुरी नगर इकाई, डीएस कॉलेज, वार्ष्णेय कॉलेज, गगन कॉलेज में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया।

अभाविप ब्रज प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है। जो कि विद्यार्थी परिषद के चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सम्मिलित है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने कहा कि सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित रचनात्मक कार्यक्रम सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उत्साहवर्धन का भी कार्य करेगा।
जो कि क्रीडा वर्ग के लिए प्रेरणादाई है।

डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी आयाम द्वारा परिषद की पाठशाला का शुभारंभ एक सराहनीय कार्य है और इसके शुभारंभ के लिए विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज 6 दिसंबर सामाजिक समरसता दिवस बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस को चुना जाना एक प्रशंसनीय कार्य है। और मां सरस्वती से प्रार्थना करता हूं की परिषद की पाठशाला से निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ पहुंचे। महानगर मंत्री अंकुर शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करन आर्य ने किया।

इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व महापौर शकुंतला भारती, अभाविप प्रदेश सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष सौरव सेंगर, महानगर संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव, डॉ.ओसवाल चाहर, आशीष सिंह, शैलेंद्र ,राजगुरु, नितीश, पायल, खुशी, सागर, मनोज, दिवाकर, ओम प्रकाश, प्रशांत, पूरन, तनिष्का, सचिन, चिराग, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version