Site icon Pratap Today News

सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट रैणी मे सातवे दिन भी सभी कर्मचारियो ने कार्य का बहिष्कार रखा जारी

न्यायिक अफसर के घर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा आत्मदाह मामले मे सीबीआई से जांच कराने की कर रहे है मांग

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

(राजस्थान) :- अलवर जिले के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रैणी कार्यालय के सभी कर्मचारियो ने मंगलवार को सातवे दिन भी लगातार कार्य का बहिष्कार जारी रखा। और 06 दिसम्बर की समस्त पत्रावलियो व इन्तजार चालान मे आगामी पेशी 03/01/2023 नियत की गई है।

उल्लेखनीय है कि न्यायिक अफसर के घर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्मदाह कर जीवनलीला समाप्त कर ली तो समस्त प्रदेश मे सभी न्यायिक कर्मचारियो ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रखी है। तथा नामजद मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जब तक इनकी ये मांगे नही मानी जावेगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

और धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे एवं सभी न्यायिक कर्मचारी इसी तरह से अनवरत काम का बहिष्कार करते ही रहेंगे रैणी मे भी समूचे प्रदेश की तरह ही। मिडियाकर्मी नागपाल शर्मा व महेश चंद मीणा को यह सारी जानकारी सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रैणी कार्यालय से मनोहर लाल मीना रीडर के द्वारा दी गई है।

Exit mobile version