Site icon Pratap Today News

सर्दी में विद्यालय के सभी बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान):- अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बबेली निवासी मांगेलाल विजय एवं उनके पुत्र हेमंत दीवान लगातार विगत 10 वर्षों से विद्यालय के जरूरतमंद सभी बच्चों को सर्दी में जर्सी , टोपे और मोजे वितरित करते आ रहे हैं। उसी मुहिम के तहत आज ग्राम पंचायत बबेली के ग्राम बबेली में शांति विद्या मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त जरूरतमंद बच्चों को जर्सी,टोपे,मोजे वितरित किए गए ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गब्बर सिंह मीणा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की इस अवसर पर संस्था प्रधान त्रिलोक चंद सैनी, गोकुल राम,संस्था के बाबूजी,वी.पी मीना, बैध चिरंजीलाल,नागराज शर्मा, श्रवण लाल मीणा,भूपेंद्र सिंह ,कृपाल मीणा,राकेश गुर्जर ,नंदा राम मीणा शिवराम मीणा ,किरोडी मीणा ,धर्मेंद्र जांगिड़ व सभी शाला शिक्षक सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version