Site icon Pratap Today News

जन आक्रोश रख यात्रा का शुभारंभ

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान) :- अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से जनाक्रोश रथ यात्रा को अलवर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी रहे राम किशन मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व गणेश मंदिर पर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो वादे कीये है।

उस पर खरी नहीं उतरी है। यह सरकार 04 साल से अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। कांग्रेसी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा है। इसके बाद यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भैरू घाटी बल्लू पुरा ठेकड़ीं,कलेशान ,आम की वाल, पुराना राजगढ़ होते हुए रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर एक व दो गोविंदपुरा इंदपुरा चितोश, भजेड़ा भाकरी होते हुए मीन भगवान के मंदिर पर संपन्न हुई।

इस मौके पर ,बन्नाराम मीणा,श्यामसुंदर मीणा,सुनीता मीणा, ओमप्रकाश घेसल्या, देवकरण मीणा,विजय मीना,राजेंद्र जैन,मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित,नागराज शर्मा,सतीश दुहारिया, नरपत सिंह,बनवारी मीणा,भाग्यशाली,राम सिंह दिनकर,अजय नरेंद्र अवस्थी,सत्येंद्र सैनी, प्रदीप शर्मा,जितेंद्र सैनी, राजकुमार विजय,नंद किशोर सैनी,उमेश, लोकेश रावत,पदमा गोयल,मीना खंडेलवाल, सुमन दीक्षित,प्रीति शर्मा वंदना शर्मा,प्रमोद शर्मा,मनोज शर्मा ,रूपनारायण मीणा,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version