Site icon Pratap Today News

बाबा राजपाल सिंह को मिली असहनीय पीड़ा से मुक्ति- हैंड्स फ़ॉर हैल्प

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को सूचना मिली थी कि कि छर्रा निवासी एक बाबा नाम राजपाल सिंह उम्र 65 वर्ष, उनके उल्टे पैर में विकट संक्रमण हो गया था जिसकी वजह से उन्हें असहनीय पीड़ा हो रही थी। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार बाबा अकेले हैं और उनकी देखभाल करने और उनका उपचार करवाने वाला कोई नहीं है। उनका एक बेटा है किन्तु दुर्भाग्यवश वो भी उनका उपचार में सहयोग नहीं कर रहा था। वह बाबा को वृद्धआश्रम छर्रा में छोड़ गया था। बाबा का स्थिति काफी दयनीय थी।

उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। आपकी संस्था ने तत्काल प्रभाव से बाबा को दिनाँक 24/11/2022 को मेडिकल कॉलेज अलीगढ में भर्ती करवाकर जांच आदि करवा दी थी। जांच में पता चला कि उनका पैर काटना पड़ेगा जिससे उनको बचाया जा सकेगा और दर्द से राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बाबा का इलाज किया और संक्रमण वाले हिस्से को काट दिया।

अब बाबा पूर्णतया स्वस्थ हैं। इसमे प्रो०आज़म हसीन ,डॉ०स्माईल रब्बानी, डॉ०गजफनर व सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। उनको पैर की असहनीय पीड़ा से मुक्ति मिल गयी। कल बाबा को सकुशल छर्रा वृद्धाश्रम वापस भेज दिया गया। बाबा की आँखों में और चेहरे पर खुशी की झलक थी।

उन्होंने संस्था को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया। यह सब संस्था सदस्यों की अटूट मेहनत और सामाजिक दायित्वों के प्रति असीमित लगन से ही संभव हो पाया। बाबा के उपचार मे वृद्ध केयर क़्वालिटी ऑफ लाइफ फाउंडेशन दिल्ली का विशेष सहयोग व आप सभी के आशीर्वाद से हो सका।

Exit mobile version