Site icon Pratap Today News

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी ने किया खेलों का आयोजन

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़ । विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेशएवं EHA के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ की नुमाइश ग्राउंड के मुक्ता मंच पर आयोजित हुआ दिव्यांगों के मानसिक विकास लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें कैरम बास्केटबॉल लूडो और पंजा कुश्ती का आयोजित हुआ दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है क्योंकि सोच से ही व्यक्ति कमजोर और ताकतवर बनता है हम दिव्यांग किसी से पीछे नहीं हैं उन्होंने कहा कि हम दिव्यांगों को हर क्षेत्र में मौका दिए ।

जाने की आवश्यकता है हम देश के सर्वोच्च सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभा सकते है इसलिए हमें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए हमें केवल अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है। कैरम में रवि चौहान प्रथम विमल परमार द्वितीय रहे,छोटेलाल छल्ला फेंक में प्रथम सतीश कुमार गौतम द्वितीय रहे, लूडो राकेश प्रथम मुस्तकीम द्वितीय रहे बास्केटबॉल में संतोष चौधरी प्रथम बबलू अब्बासी द्वितीय रहे, और पंजा कुश्ती में अब्दुल प्रथम रहे।। उक्त सभी खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही जितेंद्र कुमार सिंह ने दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी कार्यक्रम के अंत में संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने EHA संस्था के अलीगढ़ प्रबंधक सत्येंद्र सिंह जी का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जो सहयोग दिया उसके लिए वह अपने वह अपनी संस्था व समस्त दिव्यांगों की तरफ से आभार अभिनंदन व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मेंद्र कुमार सतीश कुमार गौतम रेचल कुमारी सत्येंद्र कुमार राकेश कुमार रविंद्र कुमार आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version