Site icon Pratap Today News

स्वास्थ्य विभाग के डेटा हैंडलर का एक दिवसीय प्रक्षिण सम्पन्न

संजय सोनी की रिपोर्ट

कासगंज । सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के डाटा हैंडलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक ब्लॉक डेटा हैंडलर की क्षमता का वर्धन किया गया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए समस्त कार्यों की रिपोर्टिंग, राष्ट्रीय व राज्य स्तर के एचएमआईएस पर प्रदर्शित की जाती है । डाटा को और अधिक सुदृढ़ व कुशलता पूर्वक करने के लिए ही यह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला की अध्यक्षता में सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने की। कार्यशाला में क्लिंटन हैल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के राज्य व जिला प्रतिनिधियों द्वारा डेटा सम्बंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कहा गया, कि अब कासगंज की रिपोर्ट विभाग को अत्यधिक सही व प्रभावी तरीके से उपलब्ध हो सकेगी । जिसके द्वारा भविष्य में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा पर अत्यधिक प्रभावशाली रणनीति जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएंगी । नियमित टीकाकरण को अधिक गति प्रदान हो सकेगी । और आगे भी इस कार्य मे चाई संस्था के द्वारा समय समय पर सहयोग मिलता रहेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी को कार्यकुशलता से कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर भविष्य में कार्य को बेहतर करने काको निर्देश दिया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने को कहा | सभी प्रकार के रिकॉर्ड को रखना, नियमित टीकाकरण का प्लान बनाना व अन्य जरूरी बातों पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि द्वारा अपने अपने अनुभव को भी साझा कर कार्य को सुधारात्मक लाने की दिशा में सहयोग दिया।

प्रशिक्षण में डीपीएम पवन कुमार, जिला प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग, जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ से राजीव चौहान , यू एन डी पी से हसरत अली व सभी ब्लॉक व जिला स्तरीय डाटा हैंडलरस मौजूद रहे।

Exit mobile version