Site icon Pratap Today News

गोविंद सेवा समिति और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हुआ शिविर आयोजित

ततारपुर काशीराम नगर कॉलोनी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मलिन बस्तियों में एड्स के प्रति किया जागरूक

संजय सोनी की रिपोर्ट

कासगंज । जनपद के ततारपुर के कांशी राम नगर कॉलोनी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गोविंद सेवा समिति और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एड्स के नोडल डॉ. अतुल सारस्वत ने फीता काटकर किया। शिविर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसके साथ ही शिविर में 50 लोगों को एड्स के प्रति काउंसलिंग की गयी। जांच के दौरान एक मरीज़ एचआईवी पॉजिटिव पाया गया।

शिविर का आयोजन कासगंज के ततारपुर की कांशीराम कॉलोनी में गोविन्द सेवा समिति स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से किया गया । इसमें जनपद स्तरीय गतिविधि के रूप में एचआईवी/एड्स और परिवार नियोजन, महिला कल्याण विभाग की ओर से जनजागरूकता स्टॉल लगाए गए और एड्स से बचाव के बारे मे भी समझया गया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत ने बताया कि शिविर के दौरान चलचित्र, पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स के माध्यम से लोगों में एड्स से बचाव के लिए लोगों मे जागरूकता पैदा की गई ।

आम जनता को बताया गया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है, बल्कि इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ठोस कार्य कर रहा है । गोविन्द सेवा समिति प्रोग्राम मेनेजर अरविन्द कुमार ने बताया आम आदमी को भी एड्स रोगी से दूरी नहीं बनानी है और उसके साथ कोई भेदभाव का व्यवहार नहीं करना है।

उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग समझते हैं कि एड्स ग्रसित व्यक्ति के साथ खाने, पीने, उठने, बैठने से हो जाता है एड्स जो कि गलत है। ये सच तो यह है कि रोजमर्रा के सामाजिक संपर्कों से एच.आई.वी . नहीं फैलता जैसे किः-

– पीड़ित के साथ खाने-पीने से।

– बर्तनों की साझीदारी से।

– हाथ मिलाने या गले मिलने से।

– एक ही टॉयलेट का प्रयोग करने से।

– मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से।

कार्यक्रम में गोविन्द सेवा समिति ओआरडब्ल्यू पुष्पेंद्र, पीयर आसिफ, स्टॉफ नजमा,पूजा नासिर, नदीम, तन्मय,आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version