संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी जी के आवास पर हुई । जिसमें नगर निगम एवं नगर निकाय चुनावों में क्षत्रिय समाज की भूमिका पर मंथन किया गया । जिला अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में लगभग 15 से 20 वार्ड में क्षत्रिय समाज पार्षद की जीत हार में मुख्य भूमिका निभाएंगे जबकि 17 नगर निकायों में से 7 निकायों में क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है । इसलिए इसलिये क्षत्रिय समाज से ही अध्यक्ष होना चाहिए ।
हेमंत सिंह गुड्डू ने कहा कि इस बार अलीगढ़ महापौर के लिए क्षत्रिय प्रत्याशी को उम्मीदवारी मिलनी चाहिए क्योंकि पूर्व में भी अलीगढ़ विधानसभा से क्षत्रीय विधायक रह चुके हैं और इस समय क्षत्रियों की संख्या लगभग 260000 से अधिक है । जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह यदुवंशी जी ने कहा कि क्षत्रियों को एकजुटता के साथ सामंजस्य दिखाते हुए नगर निकाय तथा नगर निगम चुनावों में एक प्रत्याशी को वोट करके अपनी ताकत को दिखाना होगा।
जिला कोषाध्यक्ष राम रक्षपाल सिंह सेंगर ने कहा कि नई परिसीमन में नगर निगम अलीगढ़ में क्षत्रियो की संख्या काफी अधिक बढ़ी है। इसलिए सभी पार्टियों को क्षत्रीय प्रत्याशी की उम्मीदवारी पर विचार करना चाहिए बैठक में सर्वसम्मति से महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी जी को नगर निगम अलीगढ़ का चुनाव सयोजक बनाया गया । वे सभी क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों से वार्ता करके चुनाव की रणनीति बनाएंगे जिससे अधिक से अधिक क्षत्रिय प्रत्याशी जिताये जा सकें। बैठक में डैनी ठाकुर ममता राघव गिरीश सिंह भावना चौहान रश्मि सिंह अखिलेश तोमर संदीप चौहान शेखर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।