Site icon Pratap Today News

6 दिसंबर को लेकर मथुरा में बड़ी सतर्कता , जिले में धारा 144 लागू

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह मस्जिद को लेकर पिछले कुछ माह से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है ।जिसे लेकर 6 दिसंबर को हिंदू संगठनों द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर सतर्क हो गया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इन स्थिति में जनपद भर में धारा 144 लागू कर दी है। इसमें कहा गया है कि 6 दिसंबर को विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान / शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने विविध दिवस मनाने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से मथुरा मथुरा चलो का आह्वान ,मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों द्वारा काला दिवस के रूप में मनाए

जाने और निकाय चुनाव की तैयारियां को देखते हुए धारा 144 सख्ती से लागू कर दी गई है। इस दौरान व्यक्ति , संगठन, शरारती व समाज विरोधी तत्व जनपद में शांति कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। इस दौरान 5 या इससे अधिक व्यक्ति बिना सक्षम मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। शव यात्रा, बारात एवं ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

Exit mobile version