Site icon Pratap Today News

श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रही श्री मद भागवत कथा हवन एवम भंडारे के साथ संपन्न

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार भगवान श्री श्यामा श्याम जी (युगल सरकार ) की अनन्य भक्त गोलोक वासी श्रीमती शांति देवी की पुण्य स्मृति मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा हवन एवम भंडारे के साथ संपन्न हो गई है । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 28 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से भागवत कथा संपन्न होने पर हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

वैष्णवाचार्य धीरज बाबरा जी के अनुसार सभी भक्तों को प्रतिदिन अपने अपने घरों पर हवन करना चाहिए । इससे वातावरण में विचरण कर रहे अतिसूक्ष्म विषैले कीटाणुओं का नाश होकर जगत में मानव का कल्याण होता है । क्योंकि ग्रहस्थ व्यक्ति पूर्ण विधि विधान से यज्ञ को पूर्ण नहीं कर पाता है । इसके लिए विद्वान पंडितों द्वारा भागवत कथा की संपूर्णता पर वैदिक रीति के साथ विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य यह हवन का कार्य पूर्ण किया जाता है । हवन एवम यज्ञ के उपरांत ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा प्रदान करने के उपरांत सभी भक्तों एवम बंधु वांधवों ने भंडारा ग्रहण किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य आयोजक लाला बद्री प्रसाद गुप्त , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , अंजू गुप्ता , विनोद गुप्ता , मेघा गुप्ता , सुरेंद्र गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , पंडित ओम प्रकाश शर्मा , राजेंद्र कातिब , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , चिन्मय गुप्ता , रुचि गुप्ता , नेहा गुप्ता , गीता वर्मा , अनमोल , अनंत , पंडित मनोज मिश्रा , पंडित महेश ब्रह्मचारी , गिरीश वार्ष्णेय , बंटी विशाल जैसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।

Exit mobile version